scriptनहीं थम रहा संक्रमण, 100 नए मरीज | Infection is not stopping, 100 new patients | Patrika News

नहीं थम रहा संक्रमण, 100 नए मरीज

locationबीकानेरPublished: Sep 13, 2020 11:34:26 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

नहीं थम रहा संक्रमण, १०० नए मरीज

नहीं थम रहा संक्रमण, 100 नए मरीज

नहीं थम रहा संक्रमण, 100 नए मरीज

बीकानेर। कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा। अगस्त माह की अपेक्षा सितंबर में संक्रमण डेढ़ गुना अधिक है। शनिवार को १०० नए मरीज सामने आए हैं। अब जिले में कोराना संक्रमितों की संख्या ६४०१ मरीजों की संख्या हो गई है। वहीं कोरोना अब तक १०५ लोगों की जिंदगी छीन चुका है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शनिवार को पीबीएम के एक वरिष्ठ चिकित्सक समेत १०० नए संक्रमित मिले। जिला महामारी विशेषज्ञ नीलमप्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में अब १०९५ एक्टिव केस है। ५२०१ रिकवर हो चुके हैं। पीबीएम में १८०, कोविड केयर सेंटर में १३० एवं ७९८ मरीज होम आइसोलेट हैं।
पीबीएम की स्थिति
पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में १७७ मरीज भर्ती हैं, जिसमें बीकानेर के १४९, नागौर के पांच, श्रीगंगानगर के पांच, अजमेर व हरियाणा के तीन-तीन, चूरू के दो और हनुमानगढ़ का एक मरीज भर्ती हैं। सेंटर के आईसीयू में १९ मरीज हैं, जिनमें से ९ ऑक्सीजन, १० बीआईपीएपीपर है। थर्ड फ्लोर में २४ मरीज ऑक्सीजन पर है। वर्तमान में ४३ मरीज चिंताजनक स् िथति में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो