कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने शुक्रवार काे जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। समिति की राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बताया कि जिला अध्यक्ष शारदा सियाग और जिला महासचिव फरजाना बानो ने इसके बाद 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ कलक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महासचिव डॉ. सीमा जैन ने कहा कि दूध, आटा, दही, छाछ तक पर जीएसटी लगाना केंद्र सरकार का शर्मनाक कदम है। महंगाई की मार पहले से ही गरीब मजदूर पर कहर बरपा रही है। उसके ऊपर से खाद्य पदार्थों पर जीएसटी, किताबों पर जीएसटी गरीबों को भूख मरने के लिए मजबूर कर देगी।
पिछले दिनों बढ़े हैं सब्जियों के दाम गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सीजनल सब्जियों के अलावा रेगुलर उपयोग में आने वाली तकरीबन सभी सब्जियों के दाम 20 से 30 फीसदी तक पहुंच गए। तोरू के दाम जहां 100 रुपए के आसपास तक जा पहुंचे, वहीं करेला तो जैसे और नीम चढ़ा हो गया था। भिंडी भी 60 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गई थी। आलम यह था कि महिलाओं ने घरों में वैकल्पिक सब्जियों का जो इंतजाम कर रखा था, उन्हीं से इन दिनों काम चलाया।