scriptपर्यटकों ने कैमल सफारी का लुत्फ उठाया, सजे-धजे ऊंट व रौबिलों के साथ निकली शोभायात्रा | International Camel Festival 2020 start in bikaner rajasthan | Patrika News

पर्यटकों ने कैमल सफारी का लुत्फ उठाया, सजे-धजे ऊंट व रौबिलों के साथ निकली शोभायात्रा

locationबीकानेरPublished: Jan 11, 2020 12:39:28 pm

Submitted by:

Nikhil swami

International Camel Festival 2020 पर्यटकों ने कैमल सफारी का लुत्फ उठाया, सजे-धजे ऊंट व रौबिलों के साथ निकली शोभायात्रा

पर्यटकों ने कैमल सफारी का लुत्फ उठाया, सजे-धजे ऊंट व रौबिलों के साथ निकली शोभायात्रा

पर्यटकों ने कैमल सफारी का लुत्फ उठाया, सजे-धजे ऊंट व रौबिलों के साथ निकली शोभायात्रा

बीकानेर. अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का आगाज शनिवार से हुआ। इस बार पांच दिवसीय ऊंट उत्सव में शनिवार को ऊंट उत्सव का उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। सुबह जहां रायसर के धोरों में पर्यटकों ने कैमल सफारी का लुत्फ उठाया। इसके बाद जूनागढ़ से डॉ. करणीसिंह स्टेडियम तक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा रवाना की। इस शोभायात्रा में सजे-धजे ऊंटो के साथ रौबिले तथा बैगपाइपरबैंड भी शामिल हुआ। डॉ. करणीसिंहस्टेडियम में शोभायात्रा पहुंचने के बाद आर्मी की ओर से बैगपाइपर बैंड की प्रदर्शन किया गया। इसके बाद ऊंट श्रृंगार, ऊंट नृत्य भी इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
भारतीय स्टेट बैंक लगाएगा कैमल बैंक
उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक, अस्पताल मार्ग शाखा विदेशी पर्यटकों को मुद्रा विनिमय की सुविधा के लिए कैमल बैंक चल विनिमय काउंटर लगाएगी। शाखा के मुख्य प्रबन्धक पुरुषोत्तम पलोड़ ने बताया कि विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करने की सुविधा डॉ करणीसिंह स्टेडियम में उपलब्ध रहेगी।

नोटों की दो दिवसीय प्रदर्शनी आज से
भारत भूषण गुप्ता की ओर से करणी सिंह स्टेडियम में अद्भुत नोटों की दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में बीकानेर स्टेट के जारी सभी सिक्के देखने को मिलेंगे। गंगासिंह के समय से जारी किए गए कोर्ट स्टांप पेपर की भी अद्भुत संग्रह, 100 बरस से भी पुराना बीकानेर स्टेट का कागज का सिक्का सहित अब जारी सभी प्रकार के सिक्के भी देखने को मिलेंगे।प्रदर्शनी का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो