script’योग के साथ रहो, घर पर रहो’ थीम के साथ आमजन ने घर बैठे किया योगाभ्यास | International Yoga Day 2021 | Patrika News

’योग के साथ रहो, घर पर रहो’ थीम के साथ आमजन ने घर बैठे किया योगाभ्यास

locationबीकानेरPublished: Jun 21, 2021 08:32:11 pm

Submitted by:

Atul Acharya

’योग के साथ रहो, घर पर रहो’ थीम के साथ आमजन ने घर बैठे किया योगाभ्यास

’योग के साथ रहो, घर पर रहो’ थीम के साथ आमजन ने घर बैठे किया योगाभ्यास

’योग के साथ रहो, घर पर रहो’ थीम के साथ आमजन ने घर बैठे किया योगाभ्यास

बीकानेर. सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सोमवार को ‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’ थीम के साथ वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर सोमवार को मनाया गया। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग द्वारा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य प्रोटोकाॅल के अनुसार आमजन को विभिन्न योगाभ्यास करवाए गए। इसमें जिला मुख्यालय सहित ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर से भी आमजन ने भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा ने योग द्वारा स्वास्थ्य सरंक्षण के बारे में जानकारी दी। इससे पहले भगवान धन्वंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग प्रभारी डॉ. गोपाल सिंह बिट्टू व योग टीम सदस्य जूही गुप्ता, हितेंद्र आचार्य ,जगदीश कड़वासरा द्वारा द्वारा प्रोटोकॉल अनुसार मिनट-टू-मिनट योगाभ्यास करवाया गया।
डॉ. जितेंद्र सिंह भाटी, डॉ. इरशाद रफीक, डॉ. लक्ष्य बक्शी, डॉ. नन्द सिंह, राम किशोर शर्मा और सुरेंद्र द्वारा तकनीकी सहयोग दिया गया। आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक ने डॉ सुरेश कुमार सैनी ने आभार जताया।

ट्रेंडिंग वीडियो