scriptInterview of actor Sudhir Pandey in Bikaner | स्ट्रगल का मतलब है खुद की ईमानदारी से खोज करने निकलना- अभिनेता सुधीर पाण्डे | Patrika News

स्ट्रगल का मतलब है खुद की ईमानदारी से खोज करने निकलना- अभिनेता सुधीर पाण्डे

locationबीकानेरPublished: Jan 31, 2023 05:56:52 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Bikaner News: अभिनेता सुधीर पाण्डे का साक्षात्कार बीकानेर में

स्ट्रगल का मतलब है खुद की ईमानदारी से खोज करने निकलना- अभिनेता सुधीर पाण्डे
स्ट्रगल का मतलब है खुद की ईमानदारी से खोज करने निकलना- अभिनेता सुधीर पाण्डे
दिनेश कुमार स्वामी
बीकानेर. रेडियो पर वॉयसओवर करने से लेकर टीवी सीरियल और फिल्म सिनेमा तक का अपने अभिनय के बलबूते पहचान बनाने वाले सुधीर पाण्डे का कहना है कि नए कलाकारों ने स्ट्रगल शब्द को गलत रूप में लेना शुरू दिया है। असल में स्ट्रगल का मतलब खुद की ईमानदारी से खोज करने निकलना है। इसमें अंदर से ईमानदार होना जरूरी है। खुद में किस स्तर तक की काबिलियत है यह स्वीकार करें और गलतफहमी नहीं पालें। पाण्डे ने सोमवार शाम बीकानेर आने के दौरान राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.