scriptदृढ़ संकल्प से पा सकते है मंजिल- फ्लाइंग ऑफिसर जय शंकर आचार्य | interview of Flying officer Jai Shankar Acharya | Patrika News

दृढ़ संकल्प से पा सकते है मंजिल- फ्लाइंग ऑफिसर जय शंकर आचार्य

locationबीकानेरPublished: Dec 08, 2017 02:14:44 pm

सीईटी कॉलेज से बी-टेक करने के बाद एएफ कैट की परीक्षा में सफल होने के बाद एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षण लिया है।

 Flying officer
मन में दृढ़ संकल्प हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है। बस अनुशासित ढंग से आगे बढ़ें तो मंजिल जरूर मिलती है।
यह कहना है हाल में फ्लाइंग ऑफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त कर बीकानेर आए जय शंकर आचार्य का।
सीईटी कॉलेज से बी-टेक करने के बाद एएफ कैट की परीक्षा में सफल होने के बाद एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षण लिया है। पत्रिका के साथ बातचीत में आचार्य ने कहा कि सेना आज ऐसी सर्विस है, जो जीवन में आगे बढऩे की एक राह दिखाती है। युवाओं के लिए इसमें बेहतर अवसर है।
आठवीं से था जुनून
आचार्य जब आठवीं कक्षा में पढ़ रहा था, तभी उसने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया।फ्लाइंग ऑफिसर बनने का जुनून ही था कि आज सपना पूरा हुआ। सफलता का श्रेय वे अपने परिजनों, अपनी माता चंद्रकला, पिता भवानी शंकर आचार्य और सीईटी कॉलेज के प्रो.देवेन्द्र डेला को देते हैं।
कई संस्थाओं ने किया स्वागत
फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद गुरुवार को बीकानेर पहुंचने पर आचार्य का विभिन्न संस्थाओ ने उनका स्वागत किया। नाल स्थित हवाई अड्डा के समीप मावडिय़ाजी मंदिर, नत्थसूर गेट व आचार्यों के चौक में स्वागत हुआ।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया, रूप किशोर व्यास, मोहन लाल किराडू, चतुर्भुज व्यास, पार्षद लक्ष्मण व्यास, पर्वतारोही मगन बिस्सा, सुषमा बिस्सा, डॉ. मेघराज आचार्य, दीन दयाल आचार्य, विप्र फाउण्डेशन के भंवर पुरोहित, डॉ.धनपत कोचर, रवि आचार्य आदि ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
पुस्तक मेले का आगाज
सेठ तोलाराम बाफना अकादमी में गुरुवार को तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आगाज हुआ। साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी ने मेले का उद्घाटन किया। शाला सीईओ डॉ. पीएस वोहरा के अनुसार पुस्तक मेले में साहित्य, कला, विज्ञान, इतिहास, सामान्य ज्ञान,
भौतिकी, रसायन, गणित, खेल सहित कई विषयों की 800 टाइटल्स वाली पुस्तकें उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों व पुस्तक प्रेमियों के लिए यह तीन दिवसीय पुस्तक मेला 9 दिसम्बर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुला रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो