यहां-यहां सट्टे की धमकवैसे से जिलेभर में आईपीएल के मैचों पर सट्टा होता है लेकिन बीकानेर शहर में कोटगेट, गंगाशहर, कोतवाली, जेएनवीसी व बीछवाल और ग्रामीण क्षेत्र के नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर, जामसर, पांचू, खाजूवाला, छतरगढ़ व महाजन थाना क्षेत्र में बेधड़क सट्टा होता है।
सोई पुलिस को जगाए कौन क्रिकेट सट्टे को लेकर बीकानेर पहले से बदनाम है। पांच साल पहले क्रिकेट सट्टे के मामले में ही जिला पुलिस ने राजद्रोह का मामला बनाया था। इसके बाद एकबारगी क्रिकेट सट्टा कम हुआ लेकिन इसके बाद फिर से सटोरियों ने अपनी जाजम बिछा ली।
27 थाने, 64 दिन में होंगे 74 मैचजिलें में 27 थाने हैं। आईपीएल का महाकुंभ 64 दिन चलेगा। इन 64 दिनों में 74 मैच होंगे। ऐसे में आईपीएल के 15वें सीजन में बीकानेर में करीब एक अरब के दांव लगेंगे।
इस बार स्टोरिये बेफिक्र सूत्रों की मानें तो इस बार स्टोरिये बेफिक्र हैं। एक बड़े सटोरिये के मुताबिक क्रिकेट की तरह सट्टा करने के लिए बेहतर फ़ील्डिंग सजा ली है। वहीं पुलिस हर बार की तरह केवल सट्टा नहीं होने देने के दावे कर रही है। पिछले साल आईपीएल में पुलिस ने महज 13 कार्रवाई की लेकिन इनमें भी किसी बड़े सटोरिये को नहीं पकड़ा था।
क्रिकेट सट्टे को लेकर पुलिस हर दिन एक्शन मोड में रहेगी। सट्टा हर हाल में नहीं होने देंगे। जिस थाना क्षेत्र में सट्टा चलेगा और थाना पुलिस कार्रवाई नहीं करती, स्पेशल या डीएसटी कार्रवाई करती है तो संबंधित थानाप्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सट्टे पर अंकुश के लिए हरेक जिले में एएसपी और सीओ स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज