scriptजयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 16 से चलेगी | Jaipur-Delhi Sarai Rohilla train will run from 16 | Patrika News

जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 16 से चलेगी

locationबीकानेरPublished: Feb 12, 2021 09:47:11 am

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Jaipur-Delhi Sarai Rohilla train will run from 16

जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 16 से चलेगी

जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 16 से चलेगी

बीकानेर.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर वाया सीकर, महेन्द्र गढ़, कनीनाखास, डहीना, जैनाबाद, लोहारू, रेवाड़ी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के संचालन से बीकानेर मंडल के यात्रियों को भी फायदा होगा।
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 16 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 22.25 बजे रवाना होकर बीकानेर मंडल के डहिना जैनाबाद 00.25 बजे, कनीना खास 00.36 बजे, महेन्द्रगढ 00.52 बजे, लोहारू 01.45 बजे तथा जयपुर अगले दिन 07.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04022, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को जयपुर से 20.30 बजे रवाना होकर लोहारू 01.35 बजे, महेन्द्रगढ 02.31 बजे, कनीना खास 02.47 बजे, डहिना जैनाबाद 02.58 बजे तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला अगले दिन 05.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, गुडग़ांव, पटोदी रोड़, रेवाड़ी, डहिना जैनाबाद, कनीना खास, महेन्द्रगढ़, लोहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, रतनशहर, झुंझुनूं, नुआ, डूंडलोद, मुकुन्दगढ़, नवलगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, गोविन्दगढ़, मलिकपुर, चौमू समोद व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो