बीकानेर

शहरभर में दिखी जन्माष्टमी की धूम, जगह जगह सजी झांकियां

5 Photos
Published: August 17, 2017 12:22:00 pm
1/5
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रात को मंदिरों में विशेष आरती हुई। मंदिरों और घरों म ठाकुरजी के जन्म पर पंचामृत से अभिषेक कर एक दूसरे को बधाइयां दी।
2/5
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, गीतों से माहौल को कृष्ण मय कर दिया। विभिन्न गली-मोहल्लों में जन्माष्टमी की झांकियां सजाई गई।
3/5
रांगड़ी चौक, गंगाशहर, सुजानदेसर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जन्माष्टमी को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला।रामपुरा बस्ती स्थित गढ़वाली मोहल्ले में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
4/5
इस बार जन्माष्टमी की झांकियों में देश भक्ति का रंग देखने को मिला। भीनासर के बांठिया चौक स्थित कृष्णा भवन में इस बार जन्माष्टमी की झांकियां खास कर देश भक्ति के रंग में रंगी नजर आई।
5/5
दम्माणी चौक स्थित बड़ा गोपालजी मंदिर, समीप के छोटा गोपालजी मंदिर, दाऊजी मंदिर, गिरीराजजी मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, तुलसी कुटीर सहित विभिन्न मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.