इन नम्बरों पर करें शिकायत
विद्युत व्यवधान, दुर्घटना सम्भावित बिजली लाइन आदि के बारे में डिस्कॉम के कॉल सेंटर पर टोल फ्री नम्बर 1800-180-6045 व 1912 नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। बारिश के मौसम में बिजली के पोल, बॉक्स, ट्रांसफार्मर, अर्थिंग वायर आदि को ना छुएं। लूङ्क्षपग नहीं करनी चाहिए। बारिश के मौसम में अच्छा अर्थिंग मिलने से हाई वोल्टेज का करंट प्रवाहित होता है। कहीं ङ्क्षचगारी उठ रही हो, तार टूटा हो या फिर अर्थिंग सेट में करण्ट आ रहा तो सूचना तुरंत सम्बंधित अभियंता व निगम के जीएसएस पर दी जाए।
महाजन जीएसएस इंचार्ज रोहिताश चौधरी ने बताया कि खुले तार आदि को ना तो खुद हाथ लगाएं एवं ना ही किसी अन्य व्यक्ति को छूने दे। बिजली के पोल से पशुओं को ना बांधे। बिजली की लाइनों के नीचे कोई वाहन आदि खड़ा नहीं करें। मीटर के अलावा पोल के कोई तार नहीं लगाएं। घरों में इएलसीबी स्विच जरूर लगाएं, जिससे घर में बिजली तंत्र गड़बड़ होने पर आपूर्ति स्वत: ही बन्द हो जाएगी। बिजली फिङ्क्षटग के साथ ही अर्थ वायर भी डाला जाना चाहिए। पशुधन के बाड़ों आदि के पास विद्युत तार खुले नहीं छोड़े। बिजली के तार आदि पर कपड़े आदि सुखाने से बचें। हार्वेस्टर मशीन, जेसीबी मशीन, बोरवेल मशीन, भूसा गाड़ी, ट्रेक्टर, ट्रक, बसों आदि की छत पर बैठे व्यक्ति ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों से सावधानी बरतें।
इनका कहना है
बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। इन दिनों अंधड़ व बरसात से विद्युत लाइनों में फाल्ट आदि आने से जहां आपूर्ति प्रभावित होती है वहीं हादसों की आशंका भी अधिक रहती है। ऐसे में निगम की एडवाइजरी का पालन करना अनिवार्य है। सभी कर्मचारियों को 24 घण्टे फोन चालू रखने व तार आदि टूटने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर समाधान करने के निर्देश दिए गए है।
कालूराम प्रजापत, कनिष्ठ अभियंता विद्युत निगम महाजन।