script

भवन निर्माण की स्वीकृति देने के लिए रिश्वत लेने कनिष्ठ लिपिक रंगे हाथों गिरफ्तार

locationबीकानेरPublished: Jul 11, 2020 08:05:58 pm

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

भवन निर्माण की स्वीकृति देने के लिए रिश्वत लेने कनिष्ठ लिपिक रंगे हाथों गिरफ्तार

भवन निर्माण की स्वीकृति देने के लिए रिश्वत लेने कनिष्ठ लिपिक रंगे हाथों गिरफ्तार

बीकानेर। भवन निर्माण की स्वीकृति देने के लिए रिश्वत लेने पर नगर निगम भवन निर्माण शाखा के कनिष्ठ लिपिक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कनिष्ठ लिपिक के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। एसीबी टीम ने आरोपी के विशेष रसायन के घोल से हाथ धुलवाए, जिस पर हाथों पर गुलाबी रंग आ गया। टीम ने रिश्वत की राशि जब्त कर ली है।

एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की कि नगर निगम में भवन निर्माण शाखा का कनिष्ठ लिपिक नौरंगलाल पुत्र खेमाराम भवन निर्माण स्वीकृति के लिए सात हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत का एसीबी ने सत्यापन किया। आरोपी सत्यापन के दौरान भी दो हजार रुपए की राशि ले ली। शेष पांच हजार रुपए शनिवार को देना तय हुआ था। एसीबी ने भी आरोपी के खिलाफ ट्रेप की कार्रवाई करने के लिए पूरी तैयारी कर ली। शनिवार शाम करीब सवा चार बजे एसीबी की टीम ने परिवादी को विशेष रसायन लगे पांच हजार रुपए देकर नगर निगम भेजा। परिवादी ने आरोपी को जैसे ही रुपए दिए उसने एसीबी टीम के अधिकारियों को इशारा कर दिया। तब एसीबी अधिकारियों ने कार्यालय में ही उसे दबोच लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो