scriptdr. Kalla's Affidavit: Not Own Car-Agri Land, Gave Loan To Children | डॉ. कल्ला का शपथ पत्र : खुद के पास गाड़ी और खेती योग्य जमीन नहीं, पुत्र-पुत्री को दिया ब्याज मुक्त ऋण | Patrika News

डॉ. कल्ला का शपथ पत्र : खुद के पास गाड़ी और खेती योग्य जमीन नहीं, पुत्र-पुत्री को दिया ब्याज मुक्त ऋण

locationबीकानेरPublished: Nov 04, 2023 02:33:41 am

Submitted by:

Brijesh Singh

डॉ. कल्ला ने बीते पांच साल में जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र की द्वारिका रेजीडेंसी में 2021 में 30 लाख रुपए का फ्लैट खरीदना बताया है। उन्होंने खुद के पास दो लाख 5 हजार रुपए और पत्नी के पास 1 लाख 11 हजार रुपए नगद हाथ में होने बताए हैं।

कल्ला का शपथ पत्र : खुद के पास गाड़ी और खेती योग्य जमीन नहीं, पुत्र-पुत्री को दिया ब्याज मुक्त ऋण
कल्ला का शपथ पत्र : खुद के पास गाड़ी और खेती योग्य जमीन नहीं, पुत्र-पुत्री को दिया ब्याज मुक्त ऋण

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किए नामांकन पत्र में अपनी चल-अचल सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है। शपथ पत्र में डॉ. कल्ला ने अपने और पत्नी के पास कोई कृषि भूमि नहीं होना बताया है। साथ ही दोनों के नाम पर कोई वाहन भी नहीं है। बीते वित्तीय वर्ष की आयकर रिटर्न में उन्होंने खुद की सालाना आय 18 लाख 69 हजार 429 रुपए और पत्नी की आय 3 लाख 41 हजार 531 रुपए दर्शाई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.