बीकानेर

कुलरिया परिवार ने सरकारी स्कूल में टीनशेड निर्माण के लिए दिए 10 लाख

संत दुलाराम कुलरिया की तृतीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके सुपुत्रों ने बंधड़ा ग्राम पंचायत की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल, सालमनाथ धोरा को प्रार्थना हॉल के टीनशेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट की है।

बीकानेरAug 27, 2018 / 10:17 am

dinesh kumar swami

donation

नोखा . संत दुलाराम कुलरिया की तृतीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके सुपुत्रों ने बंधड़ा ग्राम पंचायत की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल, सालमनाथ धोरा को प्रार्थना हॉल के टीनशेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट की है। रविवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में भंवर, नरसी व पूनम कुलरिया ने 10 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने इस पुनीत कार्य के लिए कुलरिया परिवार का आभार व्यक्त किया।
 

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए कार्यक्रम में भी उनके सुपुत्रों ने 21 लाख रुपए के चेक गोशालाओं व सामाजिक संस्थाओं को सहयोग के रूप में प्रदान किए थे। जिस स्कूल को प्रार्थना हॉल के टीनशेड निर्माण के लिए दस लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट की गई है, इस स्कूल में 1992 से लेकर 1994 तक पूनम कुलरिया ने भी शिक्षा ग्रहण की थी।
 

 

पूनमराम को मिला आशियाना

देशनोक. श्रीकरणी आवास योजना के तहत निर्मित चतुर्थ आवास रविवार को सौंप दिए गए। कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि इस बार का यह आवास भागीरथ पुत्र पुनमाराम नायक को बना कर दिया है। भागीरथ काफी समय से झोपड़ी में रह रहा था। यह आवास इस बार राजस्थान पत्रिका वाट्सएप गु्रप देशनोक के 2 वर्ष पूरे होने पर सामाजिक सरोकार के तहत सदस्यों के आर्थिक सहयोग से बनाकर भागीरथ को सौंपा गया। कार्यक्रम में सवाई सिंह चारण ने श्रीकरणी आवास योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही राजस्थान पत्रिका गु्रप के इस कार्य को अनुकरणीय बताया।
 

विक्रम सिंह बीका ने राजस्थान पत्रिका गु्रप के सदस्यों द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग के बारे में बताया। एडवोकेट गिरीश हिंदुस्तानी ने कहा कि समाजसेवी सौभाग्य से मिलते हैं। एक समस्या की पूर्ति श्रीकरणी आवास योजना द्वारा की जा रही है। उन्होंने पत्रिका गु्रप द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। लाभार्थी भागीरथ के पिता पुनमाराम ने कहा कि आप लोगों के प्रयास से मेरे बेटे को मकान मिल गया। नहीं तो यह काफी समय से झोंपड़ी में रह रहा था।
 

राजस्थान पत्रिका गु्रप के एडमिन नंदकिशोर शर्मा ने इस कार्य के लिए श्रीकरणी आवास योजना संयोजक ओम प्रकाश मुंधड़ा सहित पत्रिका गु्रप के सभी सदस्यों का सहयोग बताया। संजय गोयल ने राजस्थान पत्रिका गु्रप द्वारा किए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। नंदकिशोर स्वामी ने श्रीकरणी आवास योजना के संयोजक ने सदस्यों का आभार जताया।
 

इस दौरान कैलाशचंद्र उपाध्याय, गोपाल पंवार, राजेंद्र उपाध्याय, रोहित शर्मा, नंदकिशोर स्वामी, विकास छलानी, शंकरलाल शर्मा, आनंद स्वामी, गौतम उपाध्याय, मोतीलाल सुथार, भंवरलाल उपाध्याय, चिराग दिन राठौड़, प्रभु सिंह चौहान, कैलाश बोरड़, मोहम्मद मुस्तफ ा, उत्तम दर्जी, माणक अग्रवाल, आईदान कास्ट, कन्हैयालाल जोशी आदि उपस्थित रहे।

Home / Bikaner / कुलरिया परिवार ने सरकारी स्कूल में टीनशेड निर्माण के लिए दिए 10 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.