बीकानेरPublished: Jun 06, 2023 07:12:30 pm
Atul Acharya
लैब टेक्नीशियन सोमवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे।
बीकानेर। प्रांतीय आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर जिले के लैब टेक्नीशियन सोमवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे। इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 8 से दस बजे तक एक भी मरीज का सैंपल पीबीएम अस्पताल सहित किसी भी अस्पताल तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं लिया गया। सभी प्रयोगशालाओं के आगे मरीजों की लंबी कतार लग गई। सबसे ज्यादा परेशानी कैंसर सेंटर के मरीजों को हुई। यहां पर अधिकांश मरीज बीकानेर के बाहर से आते हैं। दस बजे लैब टैक्नीशियों ने मरीजों के सैंपल लेने शुरू किए। हालांकि सैंपल लेने का समय सुबह दो से ढाई घंटे होता है, लेकिन कार्य बहिष्कार के कारण एक घंटे अतिरिक्त समय तक सैंपल लिए गए।