खेत छोड़ दो वरना मारे जाओगे...गोली चला कर धमकाने का आरोप
बीकानेरPublished: Aug 08, 2023 10:18:54 am
- नापासर थाना क्षेत्र का मामला


खेत छोड़ दो वरना मारे जाओगे...गोली चला कर धमकाने का आरोप
बीकानेर. नापासर थाना क्षेत्र में खेत पर कब्जा करने एवं जान से मारने की नीयत से पिस्तौल से फायर करने का मामला सामने आया है। पीडि़त खारड़ा निवासी श्रवणलाल ने तीन महिलाओं समेत सात जनों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।