scriptखुशखबरी: जल्द ही ट्रेनों में लगेंगे सुरक्षित एलएचबी कोच, पढ़ें पूरी खबर | LHB coaches in trains | Patrika News

खुशखबरी: जल्द ही ट्रेनों में लगेंगे सुरक्षित एलएचबी कोच, पढ़ें पूरी खबर

locationबीकानेरPublished: Apr 28, 2018 08:15:02 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

त्रिसाप्ताहिक ट्रेन एवं श्रीगंगानगर-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन केरेक में यात्रियों के लिए सुरक्षित एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।

LHB coaches in trains

Free travel of Vaishno Devi

बीकानेर . श्राीगंगानगर – नांदेड के बीच चलने वाली त्रिसाप्ताहिक ट्रेन एवं श्रीगंगानगर-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन केरेक में यात्रियों के लिए सुरक्षित एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इसी तरह श्रीगंगानगर-नांदेड त्रिसाप्ताहिक ट्रेन श्रीगंगानगर से 1 मई से व नांदेड से 3 मई से कोच लगाए जाएंगे। वहीं श्रीगंगानगर-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 2 मई से तथा जम्मूतवी से 3 मई से ये एलएचबी कोच लगाए जाएंगे ।
यातायात रहेगा प्रभावित
बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण 29 अप्रेल को बीकानेर मंडल पर संचालित कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक के अनुसार बठिण्डा-श्रीगंगानगर पैसेंजर ट्रेन 29 अप्रेल को बठिण्डा-श्रीगंगानगर के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह फिरोजपुर-श्रीगंगानगर पैसेंजर 29 अप्रेल को फिरोजपुर श्रीगंगानगर के बीच रद्द रहेगी।
यह आंशिक रद्द
श्रीगंगानगर-अम्बाला पैसेंजर २९ अप्रेल को श्रीगंगानगर-बठिण्डा के बीच, श्रीगंगानगर-अम्बाला इंटरसिटी बठिण्डा-श्रीगंगानगर के बीच रद्द रहेगी।

यात्रीभार को देखते हुए ४ ट्रेनों में बढ़ाए कोच
बीकानेर. गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे ने बीकानेर मंडल की चार जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की बढ़ोत्तरी की है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा ने बताया कि लालगढ़-जैसलमेर में लालगढ़ से ०१ से 31 मई तक एव जैसलमेर ? से 3 मई से 2 जून तक एक थर्ड एसी कोच अस्थायी रूप से लगाया गया है।
जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से ०१ से 31 मई तक एवं जयपुर से ०२ मई से ०१ जून तक एक थर्ड एसी कोच एवं शयनयान कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी की गई है। श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से ०१ से 31 मई तक एवं हरिद्वार से ०१ से 31 मई तक एक थर्ड एसी कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसी तरह श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से ०२ मई से ०१ जून तक एवं दिल्ली से ०३ मई से ०२ जून तक एक थर्ड एसी कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो