scriptतीन मेडिकल स्टोरों के अनुज्ञापत्र निलंबित | Licenses of three medical stores suspended | Patrika News

तीन मेडिकल स्टोरों के अनुज्ञापत्र निलंबित

locationबीकानेरPublished: Jan 16, 2021 07:34:11 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

तीन मेडिकल स्टोरों के अनुज्ञापत्र निलंबित

तीन मेडिकल स्टोरों के अनुज्ञापत्र निलंबित

तीन मेडिकल स्टोरों के अनुज्ञापत्र निलंबित

तीन मेडिकल स्टोरों के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि 3 मेडिकल स्टोरघारकांे द्वारा अनियमितताएं करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है। मुटनेजा ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर स्थित साक्षी मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 25 से 29 जनवरी तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर स्थित श्री गायत्री मेडिकोज में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 25 जनवरी से 3 फरवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है। मुटनेजा ने बताया कि हैड पोस्ट आॅफिस के सामने स्थित श्री विनय मेडिकोज की जाॅच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापन पत्र 25 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।
———————–

हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह ठोलिया ने दिया ईमानदारी का परिचय
बीकानेर। ट्रेफिक पुलिस में कार्यरत हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह ठोलिया शनिवर को दोपहर करीब 1 बजे अम्बेडकर सर्किल स्थित एस.बी.आई. एटीएम में बैंक स्टेटमेंट निकालने गए तभी उन्हें एटीएम मशीन में कार्ड लगाने से पूर्व ही मशीन से 7 हजार रूपए स्वतः ही बाहर आ गए। तत्पश्चात हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए अम्बेडकर सर्किल स्थित एसबीआई शाखा प्रबन्धक पुरषोत्तम फैलोड़ से मिलकर उन्हें पूरी बात बताई और पूरे 7 हजार रूपए उन्हें सौंप दिए। हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह की ड्यूटी उस समय अम्बेडकर सर्किल पर ही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो