scriptसंक्रमित पैर का लाइव ऑपरेशन, अस्थिरोग चिकित्सक इलिजरोव तकनीक से हुए रूबरू | Live operation of infected leg | Patrika News

संक्रमित पैर का लाइव ऑपरेशन, अस्थिरोग चिकित्सक इलिजरोव तकनीक से हुए रूबरू

locationबीकानेरPublished: Jul 09, 2018 07:47:52 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

ट्रोमा सेन्टर के सेमिनार हॉल में हड्डियों के उपचारकी विशेष तकनीक इलिजरोव पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Live operation

Live operation

बीकानेर. एसपी मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में रविवार को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर के सेमिनार हॉल में हड्डियों के उपचारकी विशेष तकनीक इलिजरोव पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार दुर्घटना में घायल हुए मधुसूदन (४०) के फ्रैक्चर के कारण संक्रमित पैर का लाइव ऑपरेशन किया गया। कार्यशाला में देश के इलिजरोव विशेषज्ञों ने अनुभव साझा किए और लाइव ऑपरेशन से प्रतिभागियों को रूबरू कराया। इसमें देशभर के मेडिकल कॉलेजों के 50 से अधिक ऑर्थोपेडिक रेजीडेन्ट्स शामिल हुए।
लागत सीमित हो
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह बिजारणिया ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के विकास के साथ चिकित्सक और मरीज के बीच विश्वास व मनोबल बनाए रखें। इलाज की लागत को सीमित रखें। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विमला मेघवाल, अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ. बीएल खजोटिया, वडोदरा के इलिजरोव सर्जन डॉ. अजित के. पाटिल, दाहोद के डॉ. अमर सोनी, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोशिएसन के सचिव डॉ. जयन्त सेन, सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मालावत ने विचार रखे।
खादी बोर्ड के अध्यक्ष का स्वागत

बीकानेर. राजस्थान खादी बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत बिश्नोई के रविवार को बीकानेर पहुंचने पर ऊन उद्योग से जुड़े विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। राजस्थान वूलन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने बिश्नोई से मिलकर ऊन उद्योग को बढ़ावा देने की मांग की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि बिश्नोई को सौंपे मांगपत्र में भेड़ पालन को व्यवसाय का दर्जा दिलाने, भेड़ पालकों को मनरेगा श्रमिक मानते हुए हस्त निर्मित ऊनी धागों को सब्सिडी देने सहित विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी। कल्ला ने बताया कि बिश्नोई ने प्रतिनिधिमण्डल में शामिल पदाधिकारियों और ऊन कारोबारियों को आश्वस्त किया कि उनकी वाजिब मांगों पर जल्द ही सकारात्मक काम होंगे। प्रतिनिधिमण्डल में कमल कल्ला, संजय राठी, सिद्धार्थ सुराणा, दिलीप छलानी, मनीष राठी, वीेरन्द्र किराडू, राजा काका आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो