scriptटिड्डियों के आने का क्रम जारी, कर रहे कीटनाशक का छिड़काव | Locusts attack in khajuwala bikaner | Patrika News
बीकानेर

टिड्डियों के आने का क्रम जारी, कर रहे कीटनाशक का छिड़काव

पाकिस्तान की ओर से टिड्डी दल के आने का सिलसिला जारी है।

बीकानेरJan 22, 2020 / 12:09 pm

Atul Acharya

टिड्डियों के आने का क्रम जारी, कर रहे कीटनाशक का छिड़काव

टिड्डियों के आने का क्रम जारी, कर रहे कीटनाशक का छिड़काव

टिड्डियों के आने का क्रम जारी, कर रहे कीटनाशक का छिड़काव

खाजूवाला. क्षेत्र में मंगलवार को भी पाकिस्तान की ओर से टिड्डी दल के आने का सिलसिला जारी रहा है। इस बार टिड्डियों की तादाद ज्यादा बताई जा रही है। इससे सीमावृति क्षेत्र के किसान परेशान है। वहीं कृषि व राजस्व अधिकारी टिड्डियों पर नियंत्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। मंगलवार को खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल भी टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनी। किसान नेता थानसिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार सुबह सीमावर्ती क्षेत्र के चक 28 बीडी में टिड्डियां बैठी थी।
इन पर किसानों व विभाग की टीम ने मिलकर छिड़काव किया। मौके पर राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा ने बताया कि चक २८, 27 बीडी, 2 केवाईएम में छिड़काव किया गया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार खंड बीकानेर जगदीश पूनियां, सहायक निदेशक कृषि विभाग डॉ. रामकिशोर मेहरा, टिड्डी नियंत्रण दल के धनेसिंह पूनियां, कृषि अधिकारी सुभाष बिश्नोई व कृषि विभाग के दिनेश बेनीवाल उपस्थित रहे।

Home / Bikaner / टिड्डियों के आने का क्रम जारी, कर रहे कीटनाशक का छिड़काव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो