scriptमतगणना से पहले कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण | lok sabha election 2019- three days training Start | Patrika News

मतगणना से पहले कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण

locationबीकानेरPublished: May 16, 2019 10:05:20 am

Submitted by:

Atul Acharya

तीन दिन चलेगा प्रशिक्षण, २३ मई को होगी मतगणना
 

lok sabha election 2019- three days training Start

मतगणना से पहले कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण

बीकानेर. लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ। रवीन्द्र रंगमंच में शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कार्मिक प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सभी मतगणना कार्मिक अपना व्यवहार संयम एवं निष्पक्ष रखें एवं उपस्थित मतगणना अभिकर्ताओं को सील एवं परिणाम संतोषजनक ढंग से दिखाया जाए। कार्मिक शालीनता बरतें और किसी को भी शिकायत का मौका न दें। उन्होंने मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों को उनको आवंटित मेज को नहीं छोडऩे के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कन्ट्रोल यूनिटों की सीलों की जांच करने, डाक मतपत्र गणना, डाक मतपत्र निरस्त, मतगणना परिणाम आदि के बारे में जानकारी दी। मतगणना २३ मई को पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर वाईबी माथुर, गौरव बिस्सा, समेन्द्र सक्सेना ने मतगणना की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर शैलेन्द्र देवड़ा, उपायुक्त उपनिवेशन भवानी सिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो