पुरुषों के साथ बच्चों ने भी एकासना का तप को लेकर उत्साह रहा। निर्धारित समय से पहले ही कतारबद्ध संख्या में पहुंचकर स्थान ग्रहण कर एकासना तप किया। तप से पूर्व सभी तपस्वियों को प्रत्याख्यान करवाया गया। सभी को नवंकार मंत्र का जाप करवाया गया। क्लब के अरिहंत डागा ने बताया कि कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, जैन समाज के श्रावक जयचंद लाल डागा, हंसराज डागा, गणेश बोथरा, समाज सेवी बसंत नवलखा, क्लब अध्यक्ष सत्येन्द्र बैद सहित गणमान्य श्रावक मौजूद रहे।
रखेंगे उपवास, करेंगे तपस्या जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वी शशि प्रभा के सान्निध्य में शनिवार को चैत्री पूर्णिमा पर कई श्रावक-श्राविकाएं उपवास रखेंगे तथा आयम्बिल की तपस्या करेंगे। शनिवार को ही नवपद ओली का समापन होगा। साध्वीवृृंद के सान्निध्य में श्रावक-श्राविकाएं जैन धर्म की परम्परानुसार चैत्री पूर्णिमा की क्रिया करेंगे। रांगड़ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे में शुक्रवार को साध्वी शशि प्रभा ने प्रवचन में कहा कि कार्तिक व चैत्र पूर्णिमा पर उपवास व आयम्बिल आदि की तपस्याएं करने से नवपद ओली की तपस्या का पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि आयम्बिल व चैत्र पूर्णिमा की तपस्या महा मंगलकारी है।