बीकानेरPublished: Jun 08, 2023 01:39:52 am
Hari Singh
प्रेम-प्रसंग का मामला : बीकानेर-सूरतगढ़ रेलमार्ग पर नाथवाणा के पास मिले दोनों के शव
बीकानेर. लूणकरनसर. क्षेत्र में नाथवाणा के पास मंगलवार देर रात युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों ने पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर एक साथ लिया अपना फोटो लगाया। इसके कमेंट में लिखा कि "देखना एक दिन मेरे लिए भी गाना बजेगा, चला गया चांद कहां? आसमां को छोड़ के।" सूचना मिलने पर लूणकरनसर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक-युवती रिश्ते में जेठ-बहू लगते थे।