बीकानेरPublished: Nov 22, 2022 09:24:25 am
Ashish Joshi
- महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के धोरों में थल और वायु सेना का संयुक्त अभ्यास
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से दिनेश कुमार स्वामी
रेतीले धोरों के दुर्गम इलाके में छिपे दुश्मन पर भारतीय सेना और वायु सेना संयुक्त रूप से फाइटर प्लेन, हैलीकॉप्टर, टैंक, आर्टीलरी गन और मिसाइल से हमला करती है, तो पश्चिमी रेगिस्तान धमाकों से थर्रा उठता है। धूल और धुएं का गुबार, धमाकों की आवाज और आग उगलते टैंकों का नजारा देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देता है। भारतीय थल सेना और वायु सेना अपनी फायर पॉवर के बलबूते कुछ ही देर में दुश्मन का Òशत्रुनाशÓ (नेस्तनाबूत) कर डालती है। यह नजारा सोमवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान के युद्धाभ्यास शत्रुनाश-2022 में दिखा। इसमें जमीनी और हवाई दस्तों के इस्तेमाल से सेना किस तरह युद्ध के मैदान में दुश्मन के ठिकानों का पता लगाकर उस पर हमला बोलती है, इसका जीवंत प्रदर्शन किया गया।