मेहता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की प्रगति समीक्षा करने, ब्लॉक स्तर पर बा-बापू वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने तथा घर-घर औषधि योजना के तहत लक्षित लोगों तक पौधे समय पर पहुंचाने के भी निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बैठक लेते हुए मेहता ने सभी विकास अधिकारियों और संबंधित अभियंताओं को सांसद और विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, ई पंचायत, ई ग्राम स्वराज, नव सृजित ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति भवन निर्माण एवं भूमि आवंटन, स्वच्छ भारत मिशन, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की क्रियान्वयन रिपोर्ट सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों को अविलम्ब निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं का आमजन को लाभ मिले, इसके मद्देनजर गम्भीरतापूर्वक कार्य किया जाए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता धीर सिंह गोदारा तथा सहायक अभियंता मुकेश पूनिया मौजूद रहे।