scriptपुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद | Martyred soldiers remembered in Pulwama attack | Patrika News

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद

locationबीकानेरPublished: Feb 15, 2021 08:59:15 am

Submitted by:

Vimal

कैंडल जलाए, श्रद्धाजंलि अर्पित कर शहादत को किया याद

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद

बीकानेर. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर शहीदों को की शहादत को याद कर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई और कैंडल जलाए गए। शहर जिला बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा कि आतंकी हमले में जो जवान शहीद हुए उनकी शहादत को देश को कभी भूल नहीं सकता। इस दौरान मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा. अब्दुल रहमान लोदरा, पार्षद सुशील सुथार, हजारीमल देवड़ा, पाबूराम नायक, गोवर्धनलाल मीणा आदि ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।

बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जाबांज सैनिकों को पुष्पाजंलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया व देशभक्ति से ओत प्रोत नारे लगाए गए। इस अवसर पर विहिप के चेतन पंवार, बजरंग दल के श्रद्धांजलि सभा में शामिल विहिप के चेतन पंवार बजरंग दल के सूरज पुरोहित विक्रम रावत, योगेश जांगिड़, सुंदर गहलोत, दिनेश भदौरिया, महेंद्र ढाका, भगवान सिंह, विजय सिंह आदि शामिल रहे।

अखिल भारतीय राजीव गांधी ब्रिगेड की ओर से फड़ बाजार स्थित शांति विकास भारती स्कूल में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को याद कर दो मिनट का मौन रखा गया व श्रद्धाजंलि दी गई। जिला देहात अध्यक्ष सवाई सिंह राजपुरोहित, शहर अध्यक्ष बिशनाराम गोदारा, पुखराज सिंह राठौड़, प्रेम कुमार, ाुभकरण, प्रवीण कुमार, देवेन्द्र, रामधन, तरुण आदि ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।

 

कैंडल जलाकर दी श्रद्धाजंलि
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जांबाज सैनिको को कैंडल जलाकर और कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धाजंलि दी गई। कलक्टर कार्यालय के सामने से कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान विधायक गिरधारी महिया, वीरेन्द्र बेनीवाल, मोहन भादू, जेठाराम लाखूसर, राजेन्द्र जाखड़, रामनिवास कूकणा, महिपाल सारस्वत, जयदीप डूडी सहित किसान सभा से जुड़े किसान और पदाधिकारी शामिल रहे।

शहर जिला बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से नोखा रोड पर रामरतन कोचर सर्किल पर कैंडल जलाकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। सचिव मनोज चौधरी के अनुसार इस दौरान अध्यक्ष सुमित कोचर, जयदीप सिंह जावा, अब्दुल रहमान लोदरा, किशन बिश्नोई, किशन गहलोत, ऋषभ जैन, राजेश सोनी, अंकित कोचर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो