बीकानेरPublished: Aug 26, 2023 02:34:27 am
Brijesh Singh
नर्सिंग विद्यार्थियों और वरिष्ठ चिकित्सकों के अलावा रेजिडेंट डॉक्टर्स आदि के सहयोग से प्रशासन हड़ताल के विपरीत असर को थामने में कुछ हद तक कामयाब रहा। नतीजे में ज्यादातर तय ऑपरेशनों पर भी कोई खास असर नहीं पड़ा।
बीकानेर. नर्सेज कार्मिकों के शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर चले जाने का आंशिक असर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा। नर्सिंग विद्यार्थियों और वरिष्ठ चिकित्सकों के अलावा रेजिडेंट डॉक्टर्स आदि के सहयोग से प्रशासन हड़ताल के विपरीत असर को थामने में कुछ हद तक कामयाब रहा। नतीजे में ज्यादातर तय ऑपरेशनों पर भी कोई खास असर नहीं पड़ा। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में उन जगहों पर जरूर प्रभाव नजर आया, नर्सेज कार्मिक तैनात हैं। मरीजों की तादाद में भी कोई खास असर नहीं पड़ा। पीबीएम और जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी लगभग सामान्य दिनों जैसी ही रही। हालांकि, जिला अस्पताल में ऑपरेशन टालने पड़े।