सबसे बड़े शॉपिंग उत्सव का आगाज चार को
बीकानेर. अंसल एपीआइ के संयुक्त तत्वावधान एवं राजस्थान पत्रिका की मीडिया पाटर्नरशिप में बीकानेर का सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव मेगा ट्रेड फेयर ४ से १२ अगस्त तक शार्दुल क्लब मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां विभिन्न उत्पादों की स्टॉल नए क्लेवर में पूर्णतया वाटर प्रूफ डोम में लगाई जाएंगी।

बीकानेर. अंसल एपीआइ के संयुक्त तत्वावधान एवं राजस्थान पत्रिका की मीडिया पाटर्नरशिप में बीकानेर का सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव मेगा ट्रेड फेयर ४ से १२ अगस्त तक शार्दुल क्लब मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां विभिन्न उत्पादों की स्टॉल नए क्लेवर में पूर्णतया वाटर प्रूफ डोम में लगाई जाएंगी।
इसमें बीकानेर के व्यापारियों के अलावा देश की बड़ी कम्पनियां व विभिन्न प्रांतों से आए व्यवसायी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर जानकारी देंगे। इसमें शहरवासी खरीदारी के साथ खाने-पीने और मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे। फेयर में प्रोपर्टी व आशियाने से संबंधित जरूरतें पूरी होगी। इसमें कॉलोनाइजर्स और बिल्डर्स आकर्षक ऑफर्स लेकर आएंगे। विशेष ऑटोमोबाइल जोन में टू-व्हीलर व फोर व्हीलर की कम्पनियों की स्टॉल्स लगेंगी। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड, शेयर टे्रडिंग, बैंकिंग, फाइनेंस, इलेक्ट्रॉनिक सामान, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, पुस्तकें, फर्नीचर, और एफएमसीजी प्रोडेक्ट के विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगेंगी।
फूडजोन और मनोरंजन
फेयर में विशाल फूड जोन बनाया जाएगा। इसमें अनेक प्रकार के लजीज व्यंजनों का जायका उपलब्ध होगा। मनोरंजन जोन में रंग-बिरंगी लाईटों से सजे विशेष प्रकार के झूले होंगे। रेंजर, ज्वाइंट व्हील, चांद-तारा, ब्रेकडांस, कोलम्बस, डे्रगन ट्रेन, कटर पिल्लर, ट्रम्बलिंग, कार, जीप, बोन्सी, मिक्की माऊस, बोटिंग सहित कई झूले होंगे।
बुकिंग के लिए सम्पर्क
मेगा टे्रड फेयर से सबंधित अधिक जानकारी व स्टॉल बुकिंग के लिए ९३५१२०५५२३, ७९७६१०३६१९ पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रोडवेज कार्मिकों का धरना शुरू
बीकानेर. परिलाभ, वेतन-पेंशन का निस्तारण नहीं होने से खफा रोडवेज के कार्मिकों ने सोमवार को सरकार व रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ हुंकार भरी। रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर दो दिवसीय धरना शुरू किया गया। मांगों का निस्तारण नहीं होने पर 25 व 26 जुलाई को रोडवेज बसों का ***** जाम करने का आह्वान किया। सेवानिवृत्त कार्मिकों ने कहा कि बार-बार मांग के बावजूद सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। धरनास्थल पर गिरधारीलाल, विक्रमसिंह राठौड़, हनुमंत सिंह, श्यामदीन, ओमप्रकाश गोदारा, मोहरसिंह, किसन सिंह चौहान, तेजपाल सहित बड़ी संख्या में शामिल रोडवेज कार्मिकों व सेवानिवृत्तों ने विचार रखे।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज