बीकानेरPublished: Nov 09, 2022 02:40:12 am
Brijesh Singh
Bikaner Weather: जिले में महाजन, लूणकरनसर और डूंगरगढ़ में हल्की बारिश हुई है। नोखा, खाजूवाला, कोलायत, बीकानेर शहर और आस-पास के क्षेत्र में सुबह और दोपहर में दो बार बूंदाबांदी हुई।
बीकानेर. अंचल में मंगलवार को बूंदाबांदी के साथ चली हवाओं ने सर्दी के तीखेपन का अहसास कराया। जिले में कई स्थानों पर सुबह और कई जगह दोपहर में बारिश हुई। इसी के साथ सुबह-सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे। जिले में महाजन, लूणकरनसर और डूंगरगढ़ में हल्की बारिश हुई है। नोखा, खाजूवाला, कोलायत, बीकानेर शहर और आस-पास के क्षेत्र में सुबह और दोपहर में दो बार बूंदाबांदी हुई। बादल छाए रहने से अभी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ में हल्की बारिश के दौरान गुसाईंसर गांव की रोही में एक खेत में युवक आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। जिस पेड़ पर बिजली गिरी, युवक उसके नीचे बैठा था। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।