बीकानेर

मीटर जांच में मिली क्लीन चिट

विद्युत वितरण निगम ने शहर में कराई थी मीटरों की जांच

बीकानेरFeb 21, 2020 / 03:27 pm

Ramesh Bissa

मीटर जांच में मिली क्लीन चिट

बीकानेर . शहरी क्षेत्र में बिजली मीटरों की शिकायतों के बाद जिला कलक्टर के आदेश पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से बीकेईएसएल के मीटरों की तकनीकी जांच कराई गई थी। कंपनी प्रभारी का दावा है कि नए मीटरों की सघन जांच में सभी मीटर सही पाए गए है। विद्युत निगम ने कंपनी के मीटरों के समान्तर ही अपने मीटर लगाए थे। बीकेईएसएल के सीओओ शांतनू भट्टाचार्य ने बताया कि शहर में कुछ उपभोक्ताओं ने कंपनी के नए मीटरों के तेज चलने की शिकायतें की थी। इसके बाद कलक्टर के निर्देश पर शहर में ३५० से अधिक मीटरों की उपभोक्ताओं की मौजूदगी में मौके पर जाकर जांच की। इसमें सभी मीटर सही पाए गए। इसकी रिपोर्ट जिला कलक्टर को दी गई।
दोबारा हुई जांच
सीओओ के अनुसार इसके बाद भी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों ने मीटर तेज की शिकायतें की। इसके बाद जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने पायलट मीटर लगाकर बीकेईएसएल के लगाए गए मीटरों की जांच करने के निर्देश दिए। कलक्टर के आदेश के बाद कंपनी ने बीते दो साल में लगाए गए ४२ हजार मीटरों की सूची विद्युत निगम को सौंपी थी, इसके बाद डिस्कॉम ने अपने स्तर पर २३ जनवरी को अपने सूची में से दस उपभोक्ताओं के मीटरों के समनान्तर दस पायलट मीटर लगा दिए। दस फरवरी को डिस्कॉम के अधिकारियों ने दस मीटरों व पायलट मीटरों की जांच की इसमें मीटरों की रीडिंग समान पाई गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.