scriptमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा 10 से | mgsu news | Patrika News

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा 10 से

locationबीकानेरPublished: Jan 08, 2019 12:05:15 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

३.८६ लाख विद्यार्थी देंगे प्रायोगिक परीक्षा
 

mgsu news

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा 10 से

बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 05 फ रवरी तक होगी। परीक्षा 2019 में 3.86 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस. खीचड़ ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में पूर्णत: गोपनीयता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिसके तहत महाविद्यालयों को उनके पोर्टल पर विषय/ कक्षावार नियुक्त परीक्षकों की सूची एवं प्रायोगिक परीक्षा आयोजन प्रक्रिया सम्बन्धी निर्देश डाले गए हैं। साथ ही परीक्षकों को भी कॉलेज आवंटन की सूचना उनके मोबाइल पर संदेश के माध्यम से प्रेषित की जा रही है।
प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षक के मोबाइल पर ओटीपी दिया जाएगा। जिससे कॉलेज के लॉगिन एवं पासवर्ड के माध्यम से विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त परीक्षक ही अंक सूची ऑनलाइन खोल सकेगा तथा अंक प्रदान कर सकेगा। प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अस्थाई प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। प्रायोगिक परीक्षा में नियुक्त परीक्षकों को भुगतान करने के लिए महाविद्यालयों को ऑनलाइन अग्रिम राशि स्थानान्तरित की जानी है जिसके लिए महाविद्यालयों से बैंक खातों का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो