scriptलूणकरनसर में बंदरों का आतंक, 4 वर्षीय बच्ची घायल | Monkey terror | Patrika News

लूणकरनसर में बंदरों का आतंक, 4 वर्षीय बच्ची घायल

locationबीकानेरPublished: Dec 10, 2018 12:11:20 pm

लूणकरनसर. पिछले कई दिनों से लूणकरनसर कस्बे में बंदरों ने आंतक मचा रखा है तथा रविवार को बंदरों ने हमला कर एक चार वर्षीय बच्ची को घायल कर दिया। लूणकरनसर के ओसवाल भवन के समीप रहने वाले रवि तातेड़ ने बताया कि रविवार शाम करीब ५ बजे मानवी तातेड़ पुत्री नीतेश तातेड़ को एक बंदर ने दांतों से एक हाथ को कुहनी के पास से काटकर घायल कर दिया।

Monkey terror

Monkey terror


लूणकरनसर. पिछले कई दिनों से लूणकरनसर कस्बे में बंदरों ने आंतक मचा रखा है तथा रविवार को बंदरों ने हमला कर एक चार वर्षीय बच्ची को घायल कर दिया। लूणकरनसर के ओसवाल भवन के समीप रहने वाले रवि तातेड़ ने बताया कि रविवार शाम करीब ५ बजे मानवी तातेड़ पुत्री नीतेश तातेड़ को एक बंदर ने दांतों से एक हाथ को कुहनी के पास से काटकर घायल कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने घायल बालिका को लुहलूहान हालत में लूणकरनसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करवाया गया। जहां बालिका के चार टांके लगाकर उपचार के बाद छुट्टी दी गई। बंदरों के आंतक को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी को सूचना दी गई है। कस्बे में आवारा बंदरों को पकडऩे का आग्रह किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी बंदरों के हमले से कई लोग घायल हो चुके है।
‘फिट युवा-हिट युवा’ कार्यक्रम की शुरुआत
नोखा. तेरापंथ युवक परिषद की ओर से रविवार को तेरापंथ भवन में फिट युवा-हिट युवा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में साध्वी राजीमती ने कहा कि शरीर को फिट रखने के लिए आहार संयम एवं योग प्राणायाम को साथ-साथ रखना होगा। व्यक्ति को अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। डॉ. प्रेमसुख मरोठी ने कहा कि पुराने समय में हमारी दैनिक क्रियाएं कुछ इस तरह की होती थी, कि योग-प्राणायाम सहज ही हो जाते थे। अभिषेक भूरा ने विचार व्यक्त किए। अभातेयुप के सदस्य गोपाल लूणावत ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देशभर में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत डॉक्टर्स व विशेषज्ञों की ओर से भी युवाओं को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए जाएंगे। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष मनोज घीया, उपाध्यक्ष रूपचंद बैद, कोषाध्यक्ष अरिहंत सुखलेचा, सुरेश बोथरा, निर्मल चौपड़ा, महावीर मालू सहित युवा मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो