महाजन. कस्बे सहित समीपवर्ती गांवों में शुक्रवार को बारिश होने से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। अच्छी बरसात से जहां बारानी खेतों में बुवाई शुरू हो गई है। क्षेत्र में गुरुवार देर रात करीब तीन बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शुक्रवार सुबह दस बजे तक जारी रहा। महाजन में 15-16 आंगुल बरसात हुई। वहीं अरजनसर, जैतपुर, शेरपुरा, बालादेसर, रतनीसर, गुसाईणा, मनोहरिया आदि में भी बरसात होने से भीषण गर्मी से राहत मिली।