
बीकानेर जिले में इस तारीख से फिर सक्रीय होगा मानसून
हल्की फुहारों से सावन के पहले सोमवार का स्वागत
दिन भर बादलों का रहा आना-जाना
बीकानेर. जिले पर मेहरबान मानसून अब कमजोर पड़ रहा है। हालांकि सावन के पहले सोमवार को भगवान इन्द्र ने सुबह-सुबह ही बौछारों से शिव का अभिषेक कर दिया लेकिन बाद में बादलों ने रिझाने का ही काम किया। सोमवार सुबह आकाश में बादलों ने डेरा डाल लिया था। इससे ऐसा लग रहा था कि फिर शिव का जलाभिषेक होगा। यह स्थिति दिन में कई बार हुई लेकिन बरसे बगैर ही बादल इधर-उधर चले जाते थे और तेज धूप निकल जाती। हालांकि उमस का असर कम रहा, फिर भी तेज धूप की वजह से गर्मी बरकरार रही। सुबह से शाम पांच बजे तक चारों दिशाओं में बादल घूम रहे थे लेकिन पानी नहीं बरसा। हवा भी मध्यम गति से चल रही थी, लेकिन कूलर चलने से उमस लग रही थी। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीकानेर जिले में आगामी 23 और 24 जुलाई को फिर मानसून सक्रिय हो जाएगा और हल्की से मध्यम स्तर तक की बरसात होगी।
नोखा में रुक-रुककर हुई बारिश
नोखा. कस्बे में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बाद 15 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। इसके बाद देर शाम तक रुक-रुक बरसात का दौर जारी रहा। बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। मौसम में ठंडक घुलने से शाम को मौसम भी खुशगवार हो गया। बारिश से कुछ स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी भी हुई। वहीं, रोड़ा, भादला सहित कुछ अन्य गांवों में बारिश होने के समाचार प्राप्त हुए।
Published on:
18 Jul 2022 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
