scriptMother Made Him Brother, He Did Something That Mother-Daughter Cry | मां ने उसे भाई बनाया था, कर गया कुछ ऐसा कि रो पड़ीं मां-बेटी | Patrika News

मां ने उसे भाई बनाया था, कर गया कुछ ऐसा कि रो पड़ीं मां-बेटी

locationबीकानेरPublished: Oct 29, 2023 02:19:25 am

Submitted by:

Brijesh Singh

अभी सप्ताहभर पहले जोधपुर निवासी पीरू पुत्र कालूराम घर पर रहने आया था, जो उसकी मां का धर्मभाई बना हुआ है। पीरू शनिवार की सुबह घर से जेवर व नकदी लेकर भाग गया।

मां ने उसे भाई बनाया था, कर गया कुछ ऐसा कि रो पड़ीं मां-बेटी
मां ने उसे भाई बनाया था, कर गया कुछ ऐसा कि रो पड़ीं मां-बेटी

गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक घर से सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी चुरा ले गया। गंगाशहर चौधरी कॉलोनी आठ नंबर रोड निवासी संतोष पत्नी स्व. लोढाराम भार्गव अपनी तीन बेटियों के साथ रहती हैं। वह खुद टीबी से पीड़ित हैं। उसकी तीन बेटियां हैं, जो शादी-विवाह समारोह में खाना बनाने आदि काम करने जाती हैं। संतोष की बड़ी बेटी दुर्गा ने बताया कि अभी सप्ताहभर पहले जोधपुर निवासी पीरू पुत्र कालूराम घर पर रहने आया था, जो उसकी मां का धर्मभाई बना हुआ है। पीरू शनिवार की सुबह घर से जेवर व नकदी लेकर भाग गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.