बीकानेरPublished: Oct 29, 2023 02:19:25 am
Brijesh Singh
अभी सप्ताहभर पहले जोधपुर निवासी पीरू पुत्र कालूराम घर पर रहने आया था, जो उसकी मां का धर्मभाई बना हुआ है। पीरू शनिवार की सुबह घर से जेवर व नकदी लेकर भाग गया।
गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक घर से सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी चुरा ले गया। गंगाशहर चौधरी कॉलोनी आठ नंबर रोड निवासी संतोष पत्नी स्व. लोढाराम भार्गव अपनी तीन बेटियों के साथ रहती हैं। वह खुद टीबी से पीड़ित हैं। उसकी तीन बेटियां हैं, जो शादी-विवाह समारोह में खाना बनाने आदि काम करने जाती हैं। संतोष की बड़ी बेटी दुर्गा ने बताया कि अभी सप्ताहभर पहले जोधपुर निवासी पीरू पुत्र कालूराम घर पर रहने आया था, जो उसकी मां का धर्मभाई बना हुआ है। पीरू शनिवार की सुबह घर से जेवर व नकदी लेकर भाग गया।