एसएचओ चारण ने बताया कि बाप-बेटे में अक्सर झगड़ा होता रहता था। मृतक के दूसरे पुत्र शंकर ने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात को उसके पिता रामचन्द्र घर पर आए। भाई अशोक को उलाहना दिया कि इशान से रुपए लिए थे, उसने उसे रास्ते में रोक लिया और धक्का-मुक्की की। इस बात को लेकर बाप-बेटे में जोरदार बहस हो गई। घर वालों ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान तैश में आकर अशोक रसोई से चाकू उठा लाया और पिता रामचन्द्र के पेट में घुसा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने चाकू से तब तक वार करता रहा, जब तक की रामचन्द्र निढाल होकर गिर नहीं गया।
आरोपी गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज
वारदात के बाद आरोपी अशोक फरार हो गया। पुलिस टीमों ने रात को उसकी तलाश शुरू कर दी। इसमें सफलता मिली और आरोपी को पकड़कर थाने ले आए। पुलिस पूछताछ में अशोक ने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया। इस संबंध में अशोक के भाई शंकर मेघवाल की रिपोर्ट पर अशोक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।