scriptmurder of young man | पहले साथ बैठकर शराब पी, बाद में राॅड से वार कर दोस्त की कर दी हत्या | Patrika News

पहले साथ बैठकर शराब पी, बाद में राॅड से वार कर दोस्त की कर दी हत्या

locationबीकानेरPublished: Oct 12, 2022 10:11:01 am

Submitted by:

Atul Acharya

- शराब पार्टी के बाद दोनों में हुई थी बहस

- आरोपी ने खुद ही घरवालों को फोन कर दी खबर, गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज

पहले साथ बैठकर शराब पी, बाद में राॅड से वार कर दोस्त की कर दी हत्या
पहले साथ बैठकर शराब पी, बाद में राॅड से वार कर दोस्त की कर दी हत्या

श्रीडूंगरगढ़. तहसील के सूरजनसर गांव की रोही में सोमवार की रात एक युवक ने अपने ही दोस्त की सिर में वार कर हत्या कर दी। खास बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही फोन करके मृतक के घरवालों को सूचना दी और एक मनगढ़ंत कहानी सुनाई कि किसी गाड़ी वाले ने डंडे से वार करके उसके दोस्त को घायल कर दिया है। सूचना मिलने पर परिजन, गांववाले और थोड़ी ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, तो युवक वहां से खिसक गया। हालांकि, पुलिस ने उसे कुछ ही देर में दबोच लिया और सख्ती से पूछताछ की, तो सारा माजरा सामने आ गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.