म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के, फर्राटे से दौड़ा रहीं पुलिस की गाडि़यां
बीकानेरPublished: Aug 08, 2023 09:50:57 am
18 महिला चालकों का बैच संभाल चुका विभिन्न जिलों में काम, एक बीकानेर में भी तैनात


म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के, फर्राटे से दौड़ा रहीं पुलिस की गाडि़यां
जयप्रकाश गहलोत/बीकानेर. पुलिस महकमे में महिला कांस्टेबल अगले कुछ दिनों में बीकानेर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में पुलिस वाहनों को दौड़ाते हुए नजर आएं, तो कतई चौकिएगा मत। हाल ही में पुलिस महकमे में चालक के पद पर 18 महिला कांस्टेबलों का पदस्थापन हुआ है। यह महिलाएं पीएमडीएस से ट्रेनिंग लेकर पूरी तरह दक्ष हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, इन्होंने प्रदेश के विभिन्न थानों में पुलिस की गाडि़यों का स्टेयरिंग भी संभाल लिया है।