गौरतलब है पीबीएम अस्पताल की दीवार के आगे लंबे समस से बडी संख्या में ठेले गाडे लगे हुए है व मुख्य द्वार के आगे ही अतिक्रमण हो रखे थे। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन से अधिक ठेले गाडे जब्त किए गए। जेसीबी मशीनों, डम्पर, ट्रैक्टर ट्रॉलिया लेकर पहुंचे दल ने बंद पड़े ठेले गाडों को जब्त किया। वहीं पीबीएम अस्पताल के आगे व सामने की ओर पडे चारपाई, दुकान सामान आदि को जबत किया गया। निगम की ओर से जहां अम्बेडकर सर्कल से मेजर पूर्ण सिंह सर्कल की ओर रोड पर कार्रवाई की गई, वहीं न्यास की ओर से अम्बेडकर सर्कल से मेडिकल कॉलेज रोड की ओर कार्रवाई की गई। न्यास तहसीलदार कालूराम ने बताया कि बंद गाडे जब्त किए गए व दुकानदारों की समझाईस कर ठेले गाडे हटाने के निर्देश दिए गए। निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान निगम सीआई रामचन्द्र कस्वा सहित निगम और न्यास अधिकारी, होमगार्ड के जवान और कर्मचारी उपिस्थत रह