बीकानेरPublished: Sep 27, 2022 12:54:06 am
Hari Singh
आस्था का केंद्र है कालू का कालिका देवी मंदिर
कालू. बीकानेर जिले से 90 किलोमीटर दूर लूणकरणसर तहसील के कालू गांव स्थित कालिका माता का मंदिर आस्था का केंद्र है। कालू गांव को कालिका का खेड़ा माना जाता है। यही कारण है कि प्रत्येक शुभ कार्य शुरू करने से पहले मां कालिका को अवश्य याद किया जाता है।