सरकारी कार्यालयों में लेंगे शपथ, टाउन हाॅल में होगा मुख्य समारोह
बीकानेर। ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को बूथ से जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम टाउन हाॅल में दोपहर 1ः30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा होंगे।

बीकानेर। ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को बूथ से जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम टाउन हाॅल में दोपहर 1ः30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी. एल. धोजक ने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहेंगे और मतदाताओं को ई-इपिक जनरेट करने की प्रक्रिया समझाएंगे। मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम टाउन हाॅल में होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता शपथ दिलाई जाएगी और पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर भी मतदाता दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। इससे संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
जिला स्तर पर होगा इनका सम्मान
धोजक ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ की निर्वाचक पंजीयन अधिकारी दिव्या चौधरी, नोखा के सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार, निर्वाचन कार्यालय के सूचना सहायक राजेन्द्र कुमार तिवाड़ी तथा जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी सहित वृद्ध, दिव्यांग तथा नव मतदाता, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन बीएलओ, एक-एक सुपरवाइजर तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा।
ई-इपिक की जानकारी दी
मतदाता दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को ई-इपिक डाउनलोड करने संबंधित जानकारी दी गई। मतदाताओं को मतदाता सूचियों में उनके नाम की प्रविष्ठि की जानकारी लेने, ईवीएम की कार्यप्रणाली और आॅनलाइन पंजीकरण के बारे में बताया गया। साथ ही निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और इसके माध्यम से उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गई।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज