घर-घर में स्थापित देवी प्रतिमाओं का तेल, सिंदूर, बर्ग, मालीपाना सहित विविध पूजन सामग्री से पूजन कर श्रृंगार कर आरती की गई। नौ दिवसीय पूजन अनुष्ठान की शुरुआत की गई। बालू मिट्टी में गेंहू बोए गए। श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी अथर्वशीष पाठ, श्रीसूक्त कनकधारा स्तोत्र पाठ और देवी मंत्र जाप शुरु हुए।
मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
नवरात्र के पहले दिन शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। सुबह से रात तक दर्शनों का क्रम चलता रहा। नागणेचीजी मंदिर, विजय भवन करणी माता मंदिर, सूरसागर के पास देवी मंदिर, जूनागढ़ देवी मंदिर, जयपुर रोड वैष्णोधाम, भीनासर कालीमाता मंदिर, करमीसर रोड मां सच्चियाय मंदिर, राज राजेश्वरी त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर, आशापुरा मंदिर, गायत्री भवन, मां उष्ट्रवाहिनी मंदिर, मां लटियाल, लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर िस्थत मां चामुण्डा मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ रही। कई मंदिरों के आगे मेले सा माहौल रहा। मंदिरों के आगे प्रसाद, पुष्प माला, नारियल, पूजन सामग्री आदि की दुकानों पर बिक्री शुरु हुई।
नवरात्र महोत्सव शुरु
विजय भवन िस्थत करणी माता मंदिर में बुधवार से नवरात्र महोत्सव प्रारंभ हुआ। महोत्सव में प्रतिदिन विष्णु-लक्ष्मी का विशेष पूजन होगा। 23 मार्च को सुंदरकांड पाठ होगा। त्रिदिवसीय पंच कुण्डात्मक श्री विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन 28 से 30 मार्च तक होगा। दुर्गाष्टमी व रामनवमी पर कन्या पूजन होगा। वहीं जयपुर रोड िस्थत वैष्णोधाम में नवरात्र महोत्सव मेला बुधवार से प्रारंभ हुआ। श्री भगवती मण्डल सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 25 मार्च को खाटूश्यामजी का अनुपम श्रृंगार व छप्पन भोग प्रसाद वितरण होगा। 29 मार्च को 251 कन्याओं का पूजन होगा।
एक हजार कन्याओं का पूजन 30 को
श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल, मां सती माता भक्त मंडल की ओर से भण्डाशाह जैन मंदिर परिसर में कन्या पूजन का कार्यक्रम 30 मार्च को होगा। अध्यक्ष राजेश छंगाणी अनुसार कार्यक्रम में एक हजार कन्याओं का पूजन किया जाएगा। इससे पहले 29 मार्च को सुंदरकांड पाठ का आयोजन को होगा। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में दाऊ छंगाणी, शंकर सेवग, अजीत गौड़, अशोक गौड़, विष्णुदत्त अग्रवाल, प्रमोद छंगाणी, जीतू छंगाणी, किरण, किशन सैन, पूनम चंद, ओम भादाणी,जितेन्द्र गौड़, सनू व्यास, यश छंगाणी, नारायण, गिरिराज भादाणी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।