बीकानेर

एनसीसी कैडेट्स ने लगाए स्टीकर, की समझाइश

एनसीसी कैडेट्स ने लगाए स्टीकर, की समझाइश

बीकानेरApr 21, 2021 / 08:11 pm

Atul Acharya

एनसीसी कैडेट्स ने लगाए स्टीकर, की समझाइश

बीकानेर। कोरोना महामारी के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को एनसीसी की 7 राज बटालियन के कैडेट्स ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित स्टीकर्स प्रमुख स्थानों पर लगाए और आमजन से कोरोना एडवाइजरी की पालना की अपील की। कैडेट्स ने समझाया कि किसी भी कीमत पर लोग बिना मास्क अपने घरों से नहीं निकलें, आवश्यक होने पर ही घर से मास्क लगाकर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए जनस्वास्थ्य की रक्षा करने में अपना योगदान दें।

एनसीसी कैडट्स द्वारा स्टीकर चस्पा अभियान के तहत नत्थूसर गेट से जस्सूसर गेट के बीच मेडिकल स्टोर्स, किराने तथा दूध की दुकानों सहित आॅटो रिक्शा एवं अन्य व्हीकल्स पर जागरूकता स्टीकर चस्पा किए और लोगों को जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर एनसीसी केडेट्स को कोरोना वाॅरियर घोषित किया गया है। इसके तहत कैडेट्स द्वारा जागरुकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

Home / Bikaner / एनसीसी कैडेट्स ने लगाए स्टीकर, की समझाइश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.