असल में जयपुर रोड िस्थत ऑफिसर कॉलोनी निवासी मोहनलाल चौधरी अपने इंजीनियर पुत्र यशपाल चौधरी से मिलने स्वीडन गए हुए है। चौधरी अपने पुत्र के साथ स्टॉकहोम डायमंड लीग मीट को देखने के स्टेडियम गए। वहां पर भारतीय प्रशंसकाें से मिलते समय नीरज चौपड़ा ने बुजुर्ग मोहनलाल के पैर छुए। फिर उनसे बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालते ही प्रशंसकों की सराहना मिली।