बीकानेरPublished: May 12, 2023 06:44:13 pm
Atul Acharya
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी शुरू
विद्यार्थी अब तेल तथा गैस के क्षेत्र के बारें में भी जानकारी जुटा सकेंगे। इससे संबंधित पढाई करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में जल्द ही केमिकल इंजीनियरिंग की नई ब्रांच शुरू होगी। कॉलेज की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाविद्यालय प्राचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि नए सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके शुरू होने से रोजगार के साधन बढ़ेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को काफी कुछ नया सीखने को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि केमिकल इंजीनियरिंग तेल तथा गैस क्षेत्र की कोर ब्रांच है, जिसमें रिफाइनरी सबसे महत्वपूर्ण व सर्वाधिक मांग वाला उद्योग है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी कच्चे तेल का शोधन करके उपयोगी पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, केरोसीन, एटीएफ, डामर, प्लास्टिक, रबर, सिंथेटिक फाइबर, रेजिन के उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।