बीकानेर

बीकानेर में नौ और कोरोना संक्रमित मिले

अब तक 456 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं कोरोना 18 लोगों की जान ले चुका है।

बीकानेरJul 05, 2020 / 03:47 pm

Jai Prakash Gahlot

बीकानेर में आठ और कोरोना संक्रमित मिले

बीकानेर। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक कोरेाना से अछूती रही लूणकरनसर तहसील में पिछले पांच दिन में चार मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं जो चिंता की बात है। रविवार दोपहर में एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब से आई रिपोर्ट में नौ लोग संक्रमित पाए गए। इन मरीजों के साथ ही बीकानेर में अब तक ४५६ मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं कोरोना १८ लोगों की जान ले चुका है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि रविवार को धरणीधर मंदिर क्षेत्र से सात वर्षीय बालिका, १६ व १८ वर्षीय युवती, ३६ वर्षीय महिला, रोशनीघर चौराहे से २४ वर्षीय युवक, गंगाशहर से ४४ वर्षीय महिला, लूणकरनसर से सोढ़वाली गांव का ३० वर्षीय व्यक्ति एवं शनि मंदिर के पास रहने वाला ४२ वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टी हुई है।
एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी के मुताबिक पीबीएम अस्पताल में २७८ मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें बीकानेर के १८६, चूरू के १७, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.