scriptइंदौर से पाली जा रहा ट्रक ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराया, चालक-खलासी गंभीर घायल | Accident at desuri ki naal, rajsamand, 2 injured | Patrika News

इंदौर से पाली जा रहा ट्रक ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराया, चालक-खलासी गंभीर घायल

locationबीकानेरPublished: Feb 16, 2017 05:01:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

इंदौर से सुमेरपुर (पाली) जा रहा खळ से भरा ट्रक देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया।

इंदौर से सुमेरपुर (पाली) जा रहा खळ से भरा ट्रक देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया। हादसे में चालक-खलासी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया। 
चारभुजा थाना प्रभारी गिरधारीलाल ने बताया कि देसूरी की नाल में ट्रक के बे्रक फेल होने से बेकाबू हो गया। इस कारण ट्रक पंजाब मोड़ में सामने वाली पहाड़ी से टकरा गया। हादसे में चालक 38, शास्त्रीनगर नीमच (मध्यप्रदेश) निवासी गोपाल (55) पुत्र गुलजारीलाल अग्रवाल एवं खलासी माधवगंज, मस्जिद वाली गली, नीमच (मध्यप्रदेश) निवासी बबलू (35) पुत्र अब्दुल रसीद घायल हो गए। सूचना पर चारभुजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घायल चालक-खलासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देसूरी (पाली) पहुंचा दिया गया, जहां से हाथ-पैर फैक्चर होने से प्राथमिक उपचार कर एमबी चिकित्सालय उदयपुर रेफर कर दिया गया। घटना स्थल पर ट्रक पहाड़ी से टकराकर रूक गया, जिससे सडक़ खाली होने से यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हुई। 
READ MORE: ओवरटेक के चक्कर में आपस में भिड़े दो ट्रक, चालक व खलासी फंसे केबिन में, शुक्र है बची जान…

टल गया बड़ा हादसा 

बेकाबू ट्रक पहाड़ी से टकराने के बाद रूक गया। अगर दूसरी तरफ ट्रक लुढक़ जाता, तो 50 फीट से गहरी खाई में ट्रक गिर जाता। चालक की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया, मगर स्थायी समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर से कोई प्रयास नहीं हो पा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो