तबादलों के लिए अब नए आवेदन नहीं...चस्पा की सूचना
बीकानेरPublished: Nov 08, 2022 12:50:40 pm
Bikaner News: शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए अब नहीं लेंगे परिवेदना, निदेशालय के स्तर पर तैयार हो रही अंतिम तबादला सूचियां


तबादलों के लिए अब नए आवेदन नहीं...चस्पा की सूचना
बीकानेर. शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए शिक्षा मंत्री से लेकर निदेशालय तक को अब तक प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण कर अंतिम तबादला सूचियां तैयार हो रही हैं। सोमवार को दिनभर शिक्षा निदेशालय के अधिकारी इस पर काम करते रहे। इसी के साथ शिक्षा मंत्री के निर्देश पर उनके निजी और सरकारी सचिव ने तबादलों के लिए नए आवेदन नहीं लेने की सूचना भी चस्पा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रखी है।