scriptन दिन में चैन, न रात को आराम, लू के थपेड़ों ने कर दिया जीना मुहाल | Patrika News
बीकानेर

न दिन में चैन, न रात को आराम, लू के थपेड़ों ने कर दिया जीना मुहाल

बीकानेर में तापमान 48 डिग्री के पार

बीकानेरMay 29, 2024 / 11:22 am

नौशाद अली

Minimum temperature in proposal crosses 48 degrees
1/4
बीकानेर में पारा तमतमा रहा है। भीषण गर्मी,लू और तपन से लोग बेहाल है। पारा 48 डिग्री को पार कर चुका है। लोग गर्मी से बचाव के लिए कई जतन कर रहे हैं। भीषण गर्मी से बचाव के लिए पब्लिक पार्क परिसर में एक युवक शीतल जल से स्नान करते हुए फोटो नौशाद अली
Minimum temperature in proposal crosses 48 degrees
2/4
बीकानेर में पारा तमतमा रहा है। भीषण गर्मी,लू और तपन से लोग बेहाल है। पारा 48 डिग्री को पार कर चुका है। सीवर लाइन के नए पाइप में बैठकर गर्मी व धूप से बचाव करते लोग। फोटो नौशाद अली
Minimum temperature in proposal crosses 48 degrees
3/4
गर्मी का सितम पर आंचल की छाया।
बीकानेर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी की तेज तपिश और पारा 48 डिग्री के अधिक होने से लोगों परेशान है। जरूरी काम से बहार निकलने वाले लोग अपना गर्मी से बचाव कर रहे है। ऐसे में पीबीएम हॉस्पिटल रोड से पैदल गुजरने वाली मां ने भी अपने लाडले को गर्मी से बचने के लिए कपड़े का सहारा लिया। फोटो नौशाद अली।
Minimum temperature in proposal crosses 48 degrees
4/4
इनसे पूछो पेड़ का महत्व
बीकानेर में शहरीकरण की दौड़में पेड़ों की जगह ऊंची-ऊची इमारतों ने ले ली है, जिसका पर्यावरण पर तो असर हो रहा है, लेकिन मनुष्य से लेकर पशु-पक्षियों को भी इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। पेड़ ही हमारे वातावरण और को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं तो मनुष्य जीवन के सच्चे साथी कहलाते हैं। पेड़ हमे फल-फूल तो देते ही हैं साथ में शीतलता भी देते हैं, लेकिन आधुनिकरण की दौड़ में हम पेड़ का महत्व ही भूलते जा रहे हैं। पीबीएम हॉस्पिटल आपातकालीन के बाहर गर्मी में पेड के नीचे आराम करते। बीकानेर में तापमान 48 डिग्री से ऊपर चल रहा है फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / न दिन में चैन, न रात को आराम, लू के थपेड़ों ने कर दिया जीना मुहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.