scriptइस बार पूरे साल स्वाइन फ्लू का वायरस सक्रिय रहेगा! डेंगू-मलेरिया भी पनपे, 100 से हुए ज्यादा मरीज | #swineflu H1N1 virus active now, Information around rajasthan | Patrika News

इस बार पूरे साल स्वाइन फ्लू का वायरस सक्रिय रहेगा! डेंगू-मलेरिया भी पनपे, 100 से हुए ज्यादा मरीज

locationबीकानेरPublished: Apr 28, 2017 06:04:00 pm

Submitted by:

vijay ram

अकेले जयपुर जिले में ही डेगू से 16 मौतें दर्ज की गईं। पिछले साल इसने मौत के रूप में भी काफी कहर बरपाया था। अब डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए भी विभाग की तैयारी शुरू हो चुकी…

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

इस बार पूरे साल स्वाइन फलू का वायरस सक्रिय रहने की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग के सामने मौसमी बीमारियों से निपटने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। दरअसल, गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसके उतार के साथ ही करीब दो महीने बाद डेंगू और मलेरिया का भी पीक सीजन प्रदेश में शुरू हो जाएगा।

 विभाग की तैयारी इस समय डेंगू औ मलेरिया से निपटने को लेकर शुरू होती है। लेकिन अब विभाग का पूरा ध्यान स्वाइन फ्लू से निपटने पर लग गया है। गौरतलब है कि इस बार अप्रत्याशित तौर पर अप्रेल में गर्मी के महीने में ही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा पहुंच चुकी है। हालांकि इस बीच विभाग ने मलेरिया से निपटने की तैयारियां भी शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो