scriptरेल यात्रियों को अब अनारक्षित टिकट और आरक्षण की सुविधा | Now unreserved tickets and reservation facility for railway passengers | Patrika News

रेल यात्रियों को अब अनारक्षित टिकट और आरक्षण की सुविधा

locationबीकानेरPublished: Jul 24, 2021 10:45:41 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Now unreserved tickets and reservation facility for railway passengers

रेल यात्रियों को अब अनारक्षित टिकट और आरक्षण की सुविधा

रेल यात्रियों को अब अनारक्षित टिकट और आरक्षण की सुविधा

बीकानेर.
बीकानेर मंडल के रेल यात्री अब अनारक्षित टिकट के साथ-साथ आरक्षण सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे। यात्रियों की मांग पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने लालगढ़ स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर अनारक्षित टिकट देने और आरक्षण सुविधा शुरू कर दी है।
अब द्वितीय प्रवेश द्वार पर टिकट खिड़की पर यात्री आरक्षित व अनारक्षित दोनों तरह के टिकट ले सकेंगे। अनारक्षित टिकट की सुविधा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक तथा आरक्षित टिकट की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मिलेगी। इसी प्रकार बीकानेर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर भी आरक्षण सुविधा शुक्रवार से शुरू कर दी गई। यहां पर भी यात्री एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाने के लिए आरक्षण सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
दो रेलसेवाओं में बढ़ाए कोच
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर व दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवाओं में एक प्रथम श्रेणी मय सैकण्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 02487-02488, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से दिनांक 26 जुलाई से 25 अक्टूबर तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 28 जुलाई से 27 अक्टूबर तक एक प्रथम श्रेणी मय द्वितीय श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को प्रथम श्रेणी वातानुकूलित व द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित की अधिक बर्थ मिल सकेगी। रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 02993-02994, दिल्ली सराय रोहिल्ला, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 जुलाई से 25 अक्टूबर तक तथा उदयपुर से 27 जुलाई से 26 अक्टूबर तक एक प्रथम श्रेणी मय द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो